छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों का उत्पात जारी है, सड़क निर्माण में लगे सात वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। मंगलवार को आमाबेड़ा क्षेत्र के ही हलाइनार और मातला के बीच सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग लगा दी। इससे एक दिन पहले ही आमाबेड़ा के ग्राम गुमझीर में नक्सलियों ने मुर्गा बाजार में एक नगर सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
नक्सली लगातार किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया और सड़क निर्माण कार्य में लगे सात वाहनों में आग लगा दी। जिससे एक जेसीबी, दो मिक्चर मशीन, एक वाइब्रो मशीन, एक ट्रेक्टर व दो पानी टेंकर शामिल हैं। आगजनी की घटना को अंजाम देने के साथ ही नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य का विरोध जताते हुए बैनर भी लगाए हैं।
नक्सलियों ने मातला के पास आगजनी की इस घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से चले गए। बता दें कि मार्च के महीने में नक्सलियों की यह चौथी बड़ी वारदात है। इससे पहले नक्सलियों ने 4 मार्च को जिला मुख्यालय के करीब कलमुच्चे में सड़क निर्माण में लगे पांच वाहनों को आग लगा दी थी और 20 मार्च को नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा क्षेत्र में एक अज्ञात ग्रामीण की हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया था और एक दिन पहले ही ग्राम गुमझीर में नगर सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।