छत्‍तीसगढ़ के किसान, भूमिहीन और पशुपालकों के लिए 31 मार्च का दिन खास होने जा रहा है। सरकार इस दिन अपनी तीन न्याय योजनाओं के हितग्राहियों को राशि का भुगतान करेगी। इसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 18 लाख 38 हजार 592 किसानों के बैंक खातों में करीब 1,250 करोड़ रुपये पहुंचेगा। यह खरीफ वर्ष 2021-22 की चौथी और अंतिम किस्त होगी।

किसान न्याय योजना के तहत सरकार अब तक तीन किस्तों में 4,500 करोड़ का भुगतान कर चुकी है। वहीं राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तीन लाख 55 हजार हितग्राहियों को योजना की दूसरी किस्त दी जाएगी। इस योजना का शुभारंभ इसी वर्ष तीन फरवरी को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया था।

इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचने वाले हितग्राहियों के साथ ही गोबर खरीदी में जुटे महिला स्व सहायता समूहों को लाभांश की राशि वितरित की जाएगी। तीनों योजना के तहत भुगतान हितग्राहियों के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से की जाएगी।