छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार सुबह नक्सलियों व सीआरपीएफ जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस गोलीबारी में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि तीनों जवानों की हालत स्थिर है।

पी सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों व जवानों के बीच यह मुठभेड़ सुबह-सुबह हुई। एलमागुंडा कैंप के पास दोनों का आमना-सामना हुआ और गोलीबारी शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। 

अचानक बोला हमला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने सुबह करीब छह बजे सीआरपीएफ जवानों के कैंप पर हमला बोल दिया। नक्सलियों की ओर से गोलीबारी की गई, जिसके तुरंत बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। इसमें हेड कांस्टेबल हेमंत चौधरी, कांस्टेबल बसप्पा व ललित बाग घायल हो गए।