​​​​​​​कांकेर:75 साल के बुजुर्ग ने की 40 साल की महिला से शादी

बच्चों के इश्क होने पर पिता को अमरीश पुरी बनने की कहानियां तमाम सुनी और देखी होंगी। छत्तीसगढ़ के कांकेर में इससे उलट मामला सामने आया है। यहां एक 75 साल के बुजुर्ग को 40 साल की महिला से प्यार हो गया। वह प्रेमिका से शादी कर उसे घर लाया तो बेटा जानी दुश्मन बन गया। बात इतनी बढ़ गई कि बुजुर्ग अपनी प्रेमिका को लेकर थाने पहुंचा और वहां बोला- 10 साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई। अकेला जीवन जीना मुश्किल है, लेकिन बेटे से जान बचाने के लिए भाग रहे हैं।

मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हाटककोंगेरा का है। गांव के रहने वाले 75 साल के लखनलाल देवांगन शनिवार को अपने पुत्र दिनेश देवांगन के खिलाफ गाली-गलौच करने और धमकाने की शिकायत लेकर थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि हाल ही में उन्होंने अपनी 40 साल की प्रेमिका मीना देवांगन के साथ लव मैरिज की है। उसे घर भी ले आया है, लेकिन इस रिश्ते से उनका बेटा दिनेश नाराज है।

समाज ने दी मान्यता, लेकिन बेटे का नामंजूर
लखनलाल ने बताया कि 10 साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। वह अकेले जिंदगी की गुजर-बसर कर रहा था। इस उम्र में अकेले जिंदगी काटना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसे में उसने मीना देवांगन से शादी कर ली। प्रेमिका मीना का कहना है वह अकेली रहती थी। कम से कम एक सहारा तो मिला है। बताया जा रहा है दोनों के इस शादी को सामाजिक तौर पर मान्यता मिल गई है, लेकिन पुत्र इसके खिलाफ है। इसी के चलते सारा विवाद हो रहा है।

पिता ने पहले दर्ज कराया केस, फिर वापस लिया
बुजुर्ग के बेटे दिनेश ने इस बात को लेकर घर में तोड़फोड़ कर दी थी। इसके चलते प्रेमी-प्रेमिका दोनों को जान बचाकर भागना पड़ा था। बेटे ने घर के बिजली के सामानों में तोड़फोड़ कर कनेक्शन भी काट दिया। डरकर बुजुर्ग ने थाने पहुंचा और शिकायत की। इसके बाद अगले ही दिन थाने पहुंचकर वापस भी ले ली। बताया कि गांव में इसे लेकर बैठक हुई है। बेटे को समझाया है, अब मामला ठीक है। विवाद नहीं होगा।

बाप-बेटे की बीच समझौता कराने कोशिश
थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि बुजुर्ग ने पुत्र के खिलाफ शिकायत की थी। यह एक पारिवारिक मामला है। बुजुर्ग ने गांव में बैठक होने और वहां आपसी समझौता करने की जानकारी दी है। फिलहाल, पिता-पुत्र के बीच समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here