रायपुर:इंदिरा गांधी कृषि विवि के छात्रों ने आनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर की जमकर नारेबाजी

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने आनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर सोमवार को जमकर नारेबाजी कर दी। उनका कहना है कि साल भर कोरोना महामारी के कारण आनलाइन पढ़ाई हुई। अब विवि प्रशासन ने आफलाइन परीक्षा लेने का आदेश जारी कर दिया है। छात्र-छात्राओं ने आनलाइन परीक्षा की तैयारी की है। ऐसे में रिजल्ट पर प्रभाव पड़ेगा।

रायपुर : परीक्षा आफलाइन होने का आदेश जारी होते ही गुस्साए छात्र-छात्राएं

उल्लेखनीय है कि विवि प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले जारी किए गए आदेश के अनुसार चालू सेमेस्टर की परीक्षाएं भी आफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा विभिन्न विषयों का सिलेबस पूर्ण करने के लिए नियमित कक्षाओं के अतिरिक्त प्रत्येक शनिवार और रविवार को भी सैद्धांतिक और प्रायोगिक कक्षाएं लगाने का आदेश जारी किया है। इससे विद्यार्थी नाराज हो गए। वे विवि प्रशासन के खिलाफ आंदोलन पर उतर आए हैं।

नई समय सारिणी जारी होगी

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एसएस सेंगर ने कहा कि विषयवार सिलेबस के पूर्ण होने की जानकारी अधिष्ठाता, प्राचार्य और विभागाध्यक्षों द्वारा निदेशक शिक्षण को भेजी जाएगी। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की समय-सारिणी जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में स्नातक छात्रों के लिए जारी मिड टर्म टाइम टेबल व स्नातकोत्तर और पीएचडी छात्रों के लिए अंतिम सैद्धांतिक परीक्षाओं की समय सारिणी को निरस्त कर दिया गया है। 21 फरवरी के पूर्व आनलाइन माध्यम से ली गई कक्षाएं और परीक्षाएं मान्य होंगी।

अभी सुर्खियों में कृषि विश्वविद्यालय

स्थानीय कुलपति की मांग को लेकर कृषि विश्वविद्यालय प्रदेश में सुर्खियों में है। कुछ दिन पहले यहां शिक्षक संघ और विद्यार्थियों ने बगैर सूचना के राजभवन का घेराव स्थानीय कुलपति की मांग को लेकर किया। दूसरी ओर शिक्षक संघ और विद्यार्थियों के समर्थन में राज्य सरकार उतर आई। दूसरी ओर स्थानीय कुलपति की मांग को लेकर राजभवन और राज्य शासन में तकरार अभी भी बनी हुई है। राजभवन और राज्य शासन के बीच जमकर बयानबाजी का दौर जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here