इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से उड़ानों में व्यवधान का सिलसिला जारी है। गुरुवार तक कुल 135 उड़ानें रद्द की गईं और 193 से अधिक उड़ानें विलंब का शिकार हुईं। गुरुवार को विभिन्न एयरलाइनों ने 90 उड़ानों को रद्द कर दिया, जिनमें से पांच अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और छह अंतरराष्ट्रीय आगमन शामिल हैं।

उड़ानों में देरी और रद्दीकरण का दौर
मंगलवार देर रात ऑपरेशन के बाद बुधवार सुबह से उड़ानों में देरी और रद्दीकरण शुरू हो गया। बुधवार को 93 उड़ानों में देरी दर्ज की गई थी। बुधवार रात से लेकर गुरुवार रात तक उड़ानों का रद्द होना और विलंब का सिलसिला जारी रहा। गुरुवार को भी 100 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं और 90 उड़ानें रद्द की गईं।

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर
रद्द की गई उड़ानों में 46 घरेलू प्रस्थान और 33 घरेलू आगमन शामिल हैं। प्रभावित उड़ानों में अमृतसर, लेह, धर्मशाला, चंडीगढ़, श्रीनगर, मुंबई, जोधपुर, जयपुर और भुज के लिए कनेक्शन शामिल हैं। बुधवार को भी 45 उड़ानें रद्द और 93 उड़ानों में विलंब दर्ज किया गया था। यात्रियों को विभिन्न एयरलाइनों द्वारा नियमित रूप से एडवाइजरी जारी की जा रही है।

एयरस्पेस स्थिति का भी असर
एयरस्पेस में बदलाव के चलते भी उड़ानों के संचालन में रुकावट आई है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बताया कि IGI एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल और चार रनवे सामान्य रूप से कार्यरत हैं।

इंडिगो ने निलंबित की कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
विमानन कंपनी इंडिगो ने दिल्ली से कजाकिस्तान के अल्माटी और उज्बेकिस्तान के ताशकंद के लिए सीधी उड़ानों को 14 जून तक निलंबित कर दिया है। पहले इन उड़ानों को 7 मई तक रोका गया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 14 जून कर दिया गया है। इंडिगो इन शहरों के लिए प्रतिदिन उड़ानें संचालित कर रही थी। अधिकारी ने जानकारी दी कि बदलती परिस्थितियों के कारण यह निर्णय लिया गया है।