लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर के कई इलाकों में वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान एक ऐसा मज़ेदार मामला सामने आया, जिसने पुलिसकर्मियों को भी पहले हैरान और फिर हंसने पर मजबूर कर दिया।

पुलिस ने एक कार को रोककर उसकी डिक्की खोलने पर उसमें एक शख्स लेटा हुआ पाया। प्रारंभ में अधिकारियों को संदेह हुआ कि मामला संदिग्ध या अपहरण से जुड़ा हो सकता है। लेकिन कुछ ही देर में असली वजह सामने आई।

पता चला कि डिक्की में सोने वाला शख्स कार मालिक का मामा का बेटा था। शादी समारोह से लौटते समय कार में सीटें पहले से भरी होने के कारण उसने मज़ाक-मजाक में डिक्की में जगह बना ली और रास्ते में नींद में ही सो गया।

पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और जब हकीकत सामने आई, तो वहां मौजूद सभी लोग हंसते हुए राहत की सांस लेकर माहौल को हल्का किया। अधिकारियों ने हालांकि स्पष्ट किया कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति में किसी भी वाहन या व्यक्ति की चेकिंग को गंभीरता से लेना आवश्यक है।

बता दें कि लाल किले ब्लास्ट के बाद दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।