नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कस्टम अधिकारियों ने सोमवार को करीब 4 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया और बैंकॉक से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई छह दिसंबर को की गई थी।
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि यात्री को नियमित जांच के दौरान रोका गया। उनके ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर नौ पॉलिथीन पाउच मिले, जिनमें हरी नमीयुक्त सामग्री थी। प्रारंभिक जांच में इसे संदिग्ध गांजा या मारिजुआना बताया गया।
दिल्ली कस्टम के अनुसार, जब्त मादक पदार्थ का कुल वजन 4.08 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 4.08 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को सात दिसंबर को एनडीपीएस एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया और मामले की आगे जांच जारी है।