भगत सिंह पत्र लिख सकते थे, जब मैंने लिखा तो नोटिस भेज दिया- केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल शहीदी दिवस के मौके पर आज रविवार को पहली बार आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान वह सत्तारुढ़ बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बसे और उनकी तुलना अंग्रेजों से की. केजरीवाल ने कहा कि हमें अपना संघर्ष जारी रखना होगा, इतिहास बताएगा कि केवल AAP ने ही क्रूर शासकों के खिलाफ जंग लड़ी.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आज हम अपने आदर्श भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए खड़े हैं. अंग्रेजों ने आज ही के दिन सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी थी. उन्होंने पूरी दुनिया को अपनी शहादत से प्रभावित किया था. आज 100 साल बाद भी युवाओं के दिल में सरदार भगत सिंह बसते हैं. हम भगत सिंह और बाबा साहेब को आदर्श मानते हैं.

एक भी सपना पूरा नहीं हुआः केजरीवाल

AAP की ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, “सरदार भगत सिंह ने कहा था कि हमारा मकसद है देश में जाति धर्म का कोई भेदभाव न हो, लेकिन ऐसे समाज का निर्माण नहीं हुआ, गोरे अंग्रेज जाएंगे और काले अंग्रेज आएंगे. जो-जो सपने स्वतंत्रता सेनानियों के मन में थे, आज उनका एक भी सपना पूरा नहीं हो रहा.”

उन्होंने आगे कहा, “भगत सिंह ने जेल से जो चिट्ठियां लिखी थीं, उसमें अंग्रेजों के खिलाफ बहुत कुछ विस्फोटक होता था, फिर भी अंग्रेज उन्हें उनके साथियों के पास भेजते थे. जब मैं जेल में था और सीएम भी था. इस दौरान 15 अगस्त के दिन झंडा फहराने के मामले में LG को चिट्ठी लिखी कि मैं जेल में हूं इसलिए मंत्री आतिशी को झंडा फहराने की इजाजत दी जाए. इसमें कोई गलत बात नहीं थी. जेल के सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी दी, लेकिन चिट्ठी LG तक नहीं पहुंची और मुझे कारण बताओ नोटिस मिला कि आपकी हिम्मत कैसे हुई, आपकी सुविधाओं को क्यों न खत्म कर दिया जाए?”

मैं 2 लाइन की चिट्ठी भी नहीं लिख सकतेः केजरीवाल

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा, “भगत सिंह को हर चिट्ठी लिखने की आजादी थी, लेकिन मैं दो लाइन की चिट्ठी भी नहीं लिख सका. तुम तो अंग्रेजों से भी बदतर हो.”

पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमारे 2 आदर्श हैं, बाबा साहेब आंबेडकर और भगत सिंह. हमारे घर, दिल्ली और पंजाब सरकार के हर दफ्तर में दोनों की तस्वीरें लगी थीं. लेकिन दिल्ली में नई सरकार ने सबसे पहले दोनों की तस्वीरें हटाई. हम इंतजार कर रहे थे कि सबसे पहले हर महीने 2500 रुपये महिलाओं को देंगे. लेकिन उन्होंने भगत सिंह और बाबा साहेब की तस्वीर हटाकर अपने नेताओं की तस्वीरें लगा दीं.

केजरीवाल ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में आने के बाद दोनों महापुरुषों की विरासत का अनादर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “जब हमने इन दोनों की तस्वीरें लगाई थीं तो कांग्रेस ने विरोध किया था कि महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं लगाई. लेकिन जब बीजेपी ने इन दोनों की तस्वीर हटाई तो कांग्रेस ने कुछ नहीं बोला. इन दोनों के बीच कोई सांठ-गांठ है.

शहीदों के सपने पूरे करने आई AAP: केजरीवाल

पिंक टिकट नहीं दिए जाने को लेकर केंद्र पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, “मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि एक कंडक्टर एक महिला को फ्री की पिंक टिकट देने से मना कर रहा है, और वह उनसे कह रहा है कि ऐप से टिकट लो. जबकि प्रधानमंत्री कह कर गए थे कि कोई भी फ्री सुविधा बंद नहीं की जाएंगी. आपका बड़प्पन है कि आप नई सुविधा दें, लेकिन पहले से जारी फ्री सुविधाओं को बंद ना करें. लोग 2500 रुपये और फ्री सिलेंडर का इंतजार कर रहे हैं. यह सरासर धोखा है.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी पार्टी सत्ता के लिए नहीं, बाबा साहेब और भगत सिंह के सपने को पूरा करने आई है. हमारी पार्टी इन शहीदों के सपने को पूरा करने आई है. आज के दौर का इतिहास लिखा जाएगा तो लिखा जाएगा कि एक आम आदमी पार्टी थी जिसने इन क्रूर शासकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here