नोएडा। शनिवार की शाम सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के पास एक चलती कार के बोनट में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इस व्यस्त इलाके में हुए हादसे का वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना शाम करीब सात बजे हुई, जो ट्रैफिक के पीक आवर्स में आई। देखते ही देखते आसपास भीड़ जुट गई और वाहन रुकने से यातायात प्रभावित हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग स्कॉर्पियो मॉडल की चलती कार के बोनट में लगी। मौके पर तुरंत अग्निशमन टीम पहुंची और एक गाड़ी की सहायता से आग पर काबू पाया। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद टीम ने तुरंत कार्रवाई की और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
अग्निशमन की त्वरित प्रतिक्रिया से ट्रैफिक जाम भी जल्द ही खुल गया और राहगीरों ने राहत की सांस ली।