पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग थाना क्षेत्र के ओल्ड स्लम क्वार्टर में सोमवार को एक गंभीर गोलीकांड की खबर सामने आई। घटना में 24 वर्षीय युवती मुस्कान एक कमरे में घायल मिली, जबकि उसी क्वार्टर के अलग कमरे में 25 वर्षीय युवक नीरज भी घायल पाया गया। पुलिस ने दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को बुलाया। शुरुआती जांच में दोनों के घावों के कारण और घटना के संदर्भ की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और इस मामले की गहन छानबीन जारी है।