दिल्ली हाई कोर्ट में गुरुवार को तीन नए न्यायाधीशों — शैल जैन, मधु जैन और विनोद कुमार — ने औपचारिक रूप से पद की शपथ ली। इनकी नियुक्ति के साथ अब कार्यरत न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 43 हो गई है, जबकि उच्च न्यायालय में स्वीकृत पदों की संख्या 60 है।

https://twitter.com/ANI/status/1948243336009060353

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली हाई कोर्ट में छह न्यायाधीशों को शपथ दिलाई गई थी, जिससे न्यायिक प्रणाली की कार्यक्षमता में और मजबूती आने की उम्मीद जताई जा रही है।