दिल्ली हाई कोर्ट में गुरुवार को तीन नए न्यायाधीशों — शैल जैन, मधु जैन और विनोद कुमार — ने औपचारिक रूप से पद की शपथ ली। इनकी नियुक्ति के साथ अब कार्यरत न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 43 हो गई है, जबकि उच्च न्यायालय में स्वीकृत पदों की संख्या 60 है।
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली हाई कोर्ट में छह न्यायाधीशों को शपथ दिलाई गई थी, जिससे न्यायिक प्रणाली की कार्यक्षमता में और मजबूती आने की उम्मीद जताई जा रही है।