दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक चौंकाने वाला हत्या का मामला सामने आया है। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी सुरेश कुमार राठी का शव उनके घर के बाथरूम में मिला, जिनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हैरानी की बात यह है कि वारदात के समय घर में मौजूद किसी को भी इस बात का अंदेशा नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 3 नवंबर को हुई। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी की ‘फ्रेंडली एंट्री’ थी, यानी वह व्यक्ति मृतक को जानता था और बिना किसी जबरन प्रवेश के घर में आया था। हत्या के बाद आरोपी बाथरूम से बाहर निकलकर फरार हो गया। यह पूरी वारदात कई गंभीर सवाल खड़े करती है कि आखिर इस हत्या को इतनी शांति और योजना के साथ कैसे अंजाम दिया गया।
बेटे ने पुलिस को दी सूचना
मृतक के बेटे अंकुर राठी ने दोपहर करीब 3:30 बजे बेगमपुर थाने में फोन कर अपने पिता की हत्या की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो बाथरूम के अंदर सुरेश कुमार राठी का शव खून से लथपथ मिला। तुरंत क्राइम ब्रांच और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच शुरू की गई।
दो दिन से गायब थे अधिकारी
परिवार के मुताबिक, सुरेश राठी पिछले दो दिनों से अपने घर नहीं लौटे थे और फोन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा था। जब उनका बेटा रोहिणी स्थित फ्लैट पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। चाबी लाकर जब दरवाजा खोला गया, तो अंदर पिता का शव पड़ा मिला। उनकी गर्दन पर गहरे चाकू के निशान थे।
बताया जा रहा है कि सुरेश राठी आमतौर पर रोहिणी सेक्टर-24 के अपने दूसरे फ्लैट में रहते थे और इस फ्लैट पर कभी-कभार ही आते थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसजीएम अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने इस मामले में धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने किसी तरह के संघर्ष या शोरगुल के बिना वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब मृतक के संपर्कों और हालिया गतिविधियों की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अधिकारी की हत्या किसने और क्यों की।