पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बुधवार रात एक युवक की जन्मदिन पार्टी के दौरान चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय विकास वलेचा के रूप में हुई है। इस हमले में उसका मित्र सुमित शर्मा भी घायल हुआ है, जिसकी टांग पर लोहे की रॉड से हमला किया गया। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

मामूली विवाद ने ली जान

पुलिस जांच में सामने आया है कि दो दिन पहले विकास के मित्र अभिषेक का एक मोमोज विक्रेता से विवाद हुआ था, जिसे लेकर बुधवार रात फिर बहस हो गई। अभिषेक और उसके दोस्त विकास, सुमित समेत कई लोग तीन गाड़ियों में सवार होकर गाजीपुर पहुंचे थे। वहां मोमोज बेचने वाले सलमान से कहासुनी के बाद माहौल बिगड़ गया। आरोप है कि इसी दौरान विकास ने सलमान को थप्पड़ मारा, जिसके बाद सलमान ने अपने साथियों को बुला लिया।

चाकू और रॉड से किया हमला

आरोपियों ने विकास पर चाकू से कई वार किए, जबकि सुमित को बचाने की कोशिश में लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल विकास को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस की सक्रियता से आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर चार टीमें गठित कीं। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर खोड़ा कॉलोनी से सलमान खान (24), आजाद कुमार मिश्रा (31), मोनू मिश्रा (28) और एक 13 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि आजाद ने ही घायल विकास को अस्पताल पहुंचाया था ताकि शक न हो, लेकिन पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करता रहा। बाद में सख्ती बरतने पर उसने हत्या की बात स्वीकार की।

परिवार में पसरा मातम

फरीदाबाद के एनआईटी-5 में रहने वाले विकास नोएडा की एक निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर था और कार्यस्थल से दूरी के चलते कुछ समय से खोड़ा में पीजी में रह रहा था। परिवार में वह इकलौता बेटा था। घटना के दिन ही उसका जन्मदिन था, जिसे वह दोस्तों के साथ मनाने गया था। अचानक हुई इस वारदात से परिवार गहरे सदमे में है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और लोहे की रॉड बरामद कर ली है। पूछताछ और अन्य कानूनी कार्रवाई जारी है।