नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने दिल्ली में हुए कार बम धमाके से जुड़े मामले में फरीदाबाद निवासी शोएब को हिरासत में लिया है। आरोप है कि उसने धमाके के मुख्य आरोपी आतंकी उमर उन नबी को वारदात से पहले शरण और लॉजिस्टिक मदद उपलब्ध कराई थी।
शोएब धौज क्षेत्र का रहने वाला है और इस मामले में गिरफ्तार किया जाने वाला सातवां आरोपी है। जांच के दौरान एजेंसी को पता चला कि 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए विस्फोट से पहले शोएब ने उमर को आवश्यक सहयोग मुहैया कराया था। उस धमाके में कई लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे।
NIA इससे पहले भी इस मामले में उमर के छह सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एजेंसी पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए पूछताछ और तकनीकी जांच जारी रखे हुए है।