दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित होलंबी खुर्द गांव के पास शनिवार देर रात एक कार में आग लग गई। हादसे में कार चालक की जलने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ बैठे व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान हरियाणा के पानीपत जिले के पुठेर गांव निवासी 40 वर्षीय विपेंद्र के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में घायल जगबीर, जो पानीपत के इशराना गांव के रहने वाले हैं, का इलाज राजा हरिशचंद अस्पताल में जारी है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के बाद दोनों घायलों को कार से बाहर निकाला गया।

बाहरी उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि हादसे के वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए तकनीकी जांच कराई जा रही है। मृतक और घायल के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।