नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना से मध्यम कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। दिल्ली के दक्षिण-पूर्व, पूर्वी, शाहदरा, मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण, नई दिल्ली, पश्चिमी, उत्तर-पश्चिम और उत्तरी इलाकों में मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्का कोहरा बना रह सकता है।

मौसम विभाग की 20 जनवरी 2026 को सुबह 5:50 बजे जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश के कई हवाई अड्डों पर दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई है, जिससे हवाई सेवाओं के प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है।

हवाई अड्डों पर कोहरे की स्थिति
राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश) में दृश्यता घटकर मात्र 50 मीटर रह गई है, जहां घना कोहरा दर्ज किया गया। पंजाब के हलवारा और उत्तर प्रदेश के आगरा हवाई अड्डे पर 100 मीटर दृश्यता के साथ घना कोहरा छाया रहा। गोरखपुर, बठिंडा, आदमपुर और अमृतसर में 200 से 300 मीटर दृश्यता के बीच मध्यम कोहरा दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली के सफदरजंग और उत्तर प्रदेश के कानपुर में दृश्यता लगभग 400 मीटर रही।

इसके अलावा ग्वालियर, हिंडन, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, जयपुर, अंबाला, सहारनपुर, गया, पटना और विजयवाड़ा जैसे शहरों में 600 से 800 मीटर दृश्यता के साथ हल्का कोहरा देखा गया।

यातायात पर असर
कोहरे के कारण हवाई उड़ानों के देर से चलने या रद्द होने की स्थिति बन सकती है। सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है, खासकर सुबह के समय कम दृश्यता के चलते वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है।

मौसम विभाग की सलाह
IMD ने लोगों को कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय फॉग लाइट और लो-बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करने, गति सीमित रखने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। साथ ही हवाई और रेल यात्रियों से यात्रा से पहले अपने संबंधित साधनों की स्थिति की जानकारी लेने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है।