पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को नवज्योति इंडिया फाउंडेशन के वार्षिकोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। किरण बेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात की जानकारी साझा की और लिखा कि मुख्यमंत्री ने फाउंडेशन के कार्यक्रम में आने का सहर्ष आमंत्रण स्वीकार किया है।

मुलाकात के दौरान नवज्योति इंडिया फाउंडेशन की निदेशक नीतू शर्मा भी मौजूद रहीं। किरण बेदी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को अपनी दो किताबें — ‘इट्स ऑलवेज पॉसिबल’ (जो तिहाड़ जेल सुधारों पर आधारित है) और ‘फियरलेस गवर्नेंस’ (पुडुचेरी प्रशासन से जुड़ा संस्मरण) — भेंट कीं।

गौरतलब है कि किरण बेदी द्वारा स्थापित नवज्योति इंडिया फाउंडेशन शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास जैसे क्षेत्रों में काम करता है और इस साल अपने स्थापना दिवस का आयोजन कर रहा है।