नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए पार्टी के संचार प्रमुख जयराम रमेश पर पाकिस्तान की मदद करने का आरोप लगाया। पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि धूमिल करने की कोशिश की और आधारहीन खबरों के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की रणनीतिक और विदेश नीति पर सवाल उठाए।

भाजपा ने आरोप को भ्रामक बताया
कुछ दिन पहले जयराम रमेश ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए पूछा था कि भारत का भरोसेमंद रणनीतिक सहयोगी रहा रूस पाकिस्तान को चीन निर्मित जेएफ-17 लड़ाकू विमानों के आरडी-93एमए इंजन की आपूर्ति क्यों कर रहा है। इस पर संबित पात्रा ने कहा कि यह दावा गलत और भ्रामक है। उन्होंने बताया कि रूस ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ है।

सूचना युद्ध में पाकिस्तान की मदद का आरोप
पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पहले भी अंतरराष्ट्रीय मंचों और जी-20 जैसे बड़े सम्मेलन के दौरान ऐसी भ्रामक बातें करती रही है, जिससे भारत की छवि प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि जयराम रमेश ने यह पोस्ट निश्चित रूप से राहुल गांधी की अनुमति से किया होगा। पात्रा का कहना है कि जब राहुल गांधी विदेश जाते हैं और लौटकर आते हैं, तब इस तरह के संदेश पोस्ट होते हैं और पूरी व्यवस्था सक्रिय हो जाती है।

कांग्रेस ने सवाल उठाए थे
जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मोदी सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि रूस ने पाकिस्तान को उन्नत आरडी-93एमए इंजन की आपूर्ति देने की इच्छा क्यों जताई, जबकि रूस भारत का लंबे समय से मित्र रहा है। भाजपा ने इस दावे को खारिज करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की छवि को प्रभावित करने के लिए भ्रामक सूचना फैलाती रहती है।