नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तम नगर के होली चौक के पास शुक्रवार दोपहर एक तीन मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में कुछ लोग मलबे में दब गए।

दमकल और राहत-बचाव दल ने की बचाव कार्रवाई
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव दल ने मलबा हटाने का काम शुरू किया। कुछ ही देर में दल ने एक 12 साल की बच्ची और एक महिला को मलबे से निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची को मामूली चोटें आई हैं, जबकि महिला बेहोशी की हालत में है।

बचाव कार्य जारी
दमकल अधिकारियों ने बताया कि मलबे में फंसे अन्य लोगों को निकालने का काम जारी है और बचाव दल पूरे मामले को गंभीरता से देख रहा है।