दक्षिणी जिला पुलिस ने संगम विहार में छापा मारकर बड़ी मात्रा में तस्करी की शराब बरामद की है। कार्रवाई के दौरान हरियाणा से लाई गई 1,300 पव्वे शराब और 48 बोतल बीयर जब्त की गई।

पुलिस ने इस मामले में गुरुग्राम के बंधवाड़ी गांव निवासी रोहित उर्फ राधे को गिरफ्तार किया है। शराब तस्करी में इस्तेमाल कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, विशेष सूचना के आधार पर संगम विहार की गली नंबर 16 में छापेमारी की गई। इस दौरान रोहित की कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें तस्करी की शराब और बीयर बरामद हुई। आरोपी और बरामद कार को आगामी जांच के लिए थाने ले जाया गया है।