बाहरी जिला। पश्चिम विहार इलाके के विशाल भारती पब्लिक स्कूल में गुरुवार को एक छात्र ने परीक्षा से छुट्टी पाने के लिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दे दी। छात्र ने यह धमकी ई-मेल के जरिए स्कूल प्रिंसिपल को भेजी थी।

पुलिस ने स्कूल की की पूरी जांच
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्कूल और उसके आसपास के क्षेत्र की चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। हालांकि, तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

साइबर सेल ने छात्र को पकड़ा
जिले की साइबर सेल की टीम ने तकनीकी जांच के बाद ई-मेल भेजने वाले छात्र की पहचान कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विस्तृत छानबीन जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसे कृत्य गंभीर हैं और भविष्य में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।