दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और शहर की भाग-दौड़ से तंग लोग अब राहत पाने के लिए पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। मनाली, मसूरी, नैनीताल और शिमला जैसे हिल स्टेशन इस मौसम में दिल्लीवालों की पहली पसंद बन गए हैं। यहां की ताजी हवा और शांत वातावरण राजधानी की दमघोंटू हवा और गाड़ियों के शोर को पूरी तरह भुला देते हैं।

यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी
ट्रांसपोर्ट कंपनियों के अनुसार, पिछले सप्ताह से दिल्ली से हिल स्टेशनों की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या में 20-25 फीसदी का इजाफा देखा गया है। लोग परिवार सहित कुछ दिन की ताजी हवा और सुकून के लिए निकल रहे हैं। कई यात्रियों ने अपनी ट्रिप एडवांस में बुक कर ली है, जबकि कुछ बुकिंग अभी भी वेटिंग में हैं। दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए लोग अपनी वापसी की ट्रिप भी आगे बढ़ा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय हिल स्टेशनों का रुख करना स्वाभाविक है, लेकिन बदलते मौसम के मद्देनजर सावधानी बरतना जरूरी है।

ट्रेन और बसों में उपलब्धता का संकट
इस समय दिल्ली से मनाली, मसूरी, नैनीताल और शिमला जाने वाली ट्रेनों में सीटों की भारी कमी है। कई ट्रेनें बंद हैं और जो चल रही हैं, उनमें अधिकांश में वेटिंग लिस्ट पर ही सीटें उपलब्ध हैं। मनाली के लिए चंडीगढ़, मसूरी के लिए देहरादून और नैनीताल के लिए काठगोदाम स्टेशन से ट्रेनें पूरी तरह भरी हुई हैं। शिमला जाने वाली 4-5 ट्रेनों में ही सीटें उपलब्ध हैं। वहीं, रोजाना चलने वाली बसों में सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन इसके लिए भी एडवांस बुकिंग आवश्यक है।

बस किराया

स्थानन्यूनतम (₹)अधिकतम (₹)
मनाली3992,499
मसूरी3994,950
नैनीताल5232,000
शिमला4725,076

इस मौसम में हिल स्टेशनों का रुख करने वाले लोग दिल्ली की प्रदूषित हवा से बचकर प्राकृतिक खूबसूरती और ताजगी का आनंद ले रहे हैं।