दिल्ली। दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए ईस्टर्न रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त विजय कुमार को नए पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा का ओएसडी नियुक्त कर दिया है। साथ ही, रोहित राजवीर सिंह को दिल्ली पुलिस सचिवालय में पुलिस उपायुक्त, क्राइम के रूप में और विक्रम पोरवाल को पुलिस उपायुक्त, प्रशासन के पद पर तैनात किया गया है।
विक्रम पोरवाल पहले पूर्व पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव के ओएसडी रह चुके हैं। ईस्टर्न रेंज में कमान फिलहाल पुलिस आयुक्त राजीव रंजन को सौंपी गई है, जो अगले आदेश तक वहां कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले यह अतिरिक्त चार्ज आईपीएस एसबीके सिंह के पास था।