दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लोगों को मिली गर्मी से राहत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में गुरुवार को सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। शाम होते-होते काले बादलों ने आसमान को घेर लिया और तेज़ हवाओं के साथ कई क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई। दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी रुक-रुक कर बारिश जारी है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है और तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ वर्षा की संभावना जताई थी, जो अब दिल्ली की ओर बढ़ रही है। विभाग के अनुसार, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, पूर्वी दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में तेज़ हवाओं (लगभग 35 किमी/घंटा) और गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में तेज़ बारिश का यह सिलसिला तूफानी रूप भी ले सकता है।

अलर्ट के बीच जारी है राहत देने वाली बारिश

गुरुवार देर शाम से राजधानी के कई हिस्सों में तेज़ बौछारें शुरू हो चुकी हैं, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने बारिश के चलते अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है बारिश

मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में मौसम यूं ही बना रहेगा। दिनभर बादल छाए रहने के साथ-साथ रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी हल्की बारिश और हवाओं के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी, हालांकि उमस का असर पूरी तरह खत्म नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here