हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE), भिवानी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर रोल नंबर दर्ज कर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा और रिजल्ट से जुड़ी जानकारी

  • परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक हुआ था।
  • इस बार कुल 35.66% नियमित छात्र पास हुए हैं, जबकि स्वयंपाठी छात्रों का परिणाम 63.21% रहा।
  • जो छात्र एक या दो विषय में असफल हुए हैं, वे पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
  • प्राप्त अंकों से असंतुष्ट छात्र उत्तर पुस्तिकाओं की पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट:

  1. आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर 'रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें।
  3. 'हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट' लिंक पर जाएं।
  4. रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
  5. स्क्रीन पर मार्कशीट दिखाई देगी, उसे डाउनलोड और प्रिंट करें।

छात्र कुछ दिनों बाद अपने स्कूल से मूल मार्कशीट भी प्राप्त कर सकते हैं।