कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम खट्‌टर के खिलाफ प्रदर्शन,पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को पानीपत और हिसार कस्बों में 500 बिस्तरों की क्षमता वाले दो कोविड अस्पतालों का उद्घाटन करने पहुंचे। हिसार पहुंचे सीएम खट्टर के सामने किसानों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बैरीकेड्स लगाए लेकिन किसान नहीं रुके। प्रदर्शनकारी किसान सीएम की तरफ बढ़ने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।

मनोहर लाल खट्टर हिसार में कोविड केयर अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां पर उनके पहुंचने से पहले कृषि किसानों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान मौजूद थे। किसानों के विरोध की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने यहां कड़ी तैयारियां की थीं। उद्घाटन स्थल के आसपास बैरीकैड्स लगाए गए थे लेकिन किसानों ने बैरीकेड्स तोड़ दिया।

कई किसानों के घायल होने की सूूचना

बताया जा रहा है कि किसानों ने सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भारी संख्या में अस्पताल की ओर कूच करने लगे। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। आंसू गैस के गोली छोड़े। बताया जा रहा है कि पुलिस की लाठीचार्ज में कई किसान घायल हुए हैं।

पानीपत के अस्पताल का उद्घाटन करके पहुंचे थे हिसार

सीएम ने गुरुग्राम में दो और अस्पताल – 100 बेड का फील्ड अस्पताल और 300 बेड का कोविड केयर सेंटर का उदघाटन किया। पानीपत में रिफाइनरी के पास स्थापित अस्थायी कोविड अस्पताल का नाम गुरु तेग बहादुर संजीवनी कोविड अस्पताल रखा गया है। इस अस्पताल के लिए 25 डॉक्टर और 150 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की गई है।

सीएम ने किसानों से वापस जाने की अपील की
इस बीच, मुख्यमंत्री ने फिर से आंदोलनकारी किसानों से महामारी के कारण अपने घरों को वापस लौटने और सरकार द्वारा वायरस को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को मजबूत करने में मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने पर किसान आंदोलन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here