हिमाचल हाईकोर्ट में विभिन्न श्रेणियों के भरे जाएंगे 187 पद, पढ़ें फुल डिटेल

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में विभिन्न श्रेणियों के 187 पद भरे जा रहे हैं। जिसके लिए 30 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर तय की गई है। ऐसे में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवा तय की गई अवधि तक आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। जिसमें अनारक्षित और इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन वर्ग में आवेदनकर्ता की उम्र 18 से 45 के बीच होनी चाहिए। इसी तरह से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग में आवेदनकर्ता की आयु 18 से 50 के बीच तय की गई है। इसके अलावा सरकारी नौकरी में सेवारत वर्ग में आवेदनकर्ता की आयु 18 से 50 निर्धारित की गई है।

क्लर्क के 63 पद, स्टेनोग्राफर के 52 पद
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में विभिन्न श्रेणियों के कुल 187 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें सबसे अधिक क्लर्क के 63 पद भरे जाएंगे। जिसमें 49 पद नियमित और 14 पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इसी तरह से स्टेनोग्राफर के कुल 52 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें 22 पद रेगुलर और 30 पद अनुबंध पर भरे जाएंगे। इसके अलावा के कुल 6 पद रेगुलर तौर पर भरे जाने हैं। वहीं, 66 पद प्यून के भरे जाएंगे। इसमें 64 पद रेगुलर और 2 पद डेली वेजेस पर भरे जाएंगे। विभिन्न श्रेणियों में पे मेट्रिक 18 हजार से 81,200 तय किया है।

आवेदन कैसे करेंआधिकारिक वेबसाइट https://hphighcourt.nic.in/ पर जाएं।’Recruitment 2024′ अनुभाग में आवेदन फॉर्म भरें।आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।आवेदन जमा करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य ले लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here