हिमाचल प्रदेश का जनजातीय जिला लाहौल स्पीति कोरोना मुक्त हो गया है। यहां बचे एक मात्र कोरोना मरीज के शनिवार को स्वस्थ होने के बाद कोई भी एक्टिव केस नहीं बचा। इसी तरह किन्नौर जिला में भी अब मात्र 3 और कुल्लू में 7 एक्टिव केस रह गए है।

वहीं प्रदेश में बीते घंटे के दौरान 4390 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 67नए व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है। आज की पॉजीटिविटी रेट 1.52फीसदी रह गई है। कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 18 और शिमला में 15 नए मरीज मिले है।

4 जिला में एक भी नया मरीज नहीं मिला

किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति और सिरमौर जिला में आज एक भी नया मरीज नहीं मिला है। राज्य में कोरोना को लेकर लागू सभी बंदिशें पिछले महीने हटा दी गई है। फिर भी नए मामले तेजी से रोजाना कम हो रहे हैं यह राज्य के लिए अच्छा संकेत है।

537 एक्टिव केस बचे

प्रदेश में आज 66 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके बाद एक्टिव केस 537 रह गए है। कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 146 और चंबा में 91 एक्टिव केस बचे हैं।

जिलेवार नए मरीज मिले

बिलासपुर- 2

चंबा - 14

हमीरपुर- 4

कांगड़ा- 18

किन्नौर- 0

कुल्लू- 0

लाहौल-स्पीति-0

मंडी- 12

शिमला- 15

सिरमौर- 0

सोलन- 1

ऊना- 1

कुल- 67

हिमाचल में कोरोना की स्थिति

कोरोना से कुल संक्रमित लोग- 2,83,672

कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए- 2,79,013

कोरोना से मौतें- 4,103

एक्टिव केस- 537