ऊना जिले के लोअर बसाल बाजार में उस वक्त सनसनी फैल गई जब चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे किनारे स्थित एक सैलून में बाल कटवा रहे युवक को दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। मृतक की पहचान अपर अरनियाला निवासी राकेश कुमार उर्फ गगी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, राकेश सैलून में बाल कटवा रहा था, तभी बाइक पर आए दो युवक अचानक वहां पहुंचे और उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं को लेकर आमजन में असुरक्षा की भावना गहराने लगी है, वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।