मनाली में चल रहे विंटर कार्निवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान मनुरंगशाला में हुए झगड़े में युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कांच की टूटी बोतल से युवक के गले पर हमला किया गया। वीरवार को तीन चिकित्सकों की निगरानी में 19 वर्षीय मृतक दक्ष के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मजिस्ट्रेट भी इस दौरान मौजूद रहे। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिए। मनाली में शव गृह के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुटी। विधायक भुवनेश्वर गौड़, एसडीएम रमण कुमार शर्मा, डीएसपी केडी शर्मा खुद मौके पर मौजूद रहे।

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस की अब तक की जांच के बारे में मीडिया को जानकारी दी। कहा कि अब तक की जांच में पता चला है कि मनुरंगशाला में वीआईपी दीर्घा की बाईं ओर अचानक युवाओं में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक युवक दक्ष (19) पर टूटी बोतल से हमला किया गया। गले में लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया |

ड्यूटी पर तैनात जवान उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों के भीतर हमला करने के आरोपी तुषार निवासी सियाल को गिरफ्तार किया। घटनास्थल पर हत्या के दौरान मौजूद चार अन्य युवकों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 और 35 के तहत मामला दर्ज किया है।

मामले में हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
पुलिस की जांच-पड़ताल अभी प्रारंभिक दौर में है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस जांच में इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के दौरान और लोगों की संलिप्तता पाई जाती है तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।