तहसील क्षेत्र में एक सैन्य कर्मी पर किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि किशोरी के पिता ने इस संबंध में पुलिस में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि रविवार को दोपहर में उनकी बेटी पालतू कुत्ते को घुमाने घर के बाहर गई थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे बुलाकर कैंटीन का सामान दिखाने के बहाने अंदर ले जाकर छेड़छाड़ की कोशिश की।

किशोरी ने किसी तरह आरोपी के चंगुल से भागकर घर पहुँचकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचित किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी सैन्य कर्मी है। सेना के जनसंपर्क अधिकारी ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि सेना को इस मामले की जानकारी मिली है और यह अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय में विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। सेना किसी भी अनुशासनहीन आचरण के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाती है और दोषी पाए जाने वाले कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।