चिट्टे ने लील ली एक और युवक की जान, शिमला शहर में हफ्ते में नशे से तीसरी मौत

राजधानी शिमला में चिट्टे ने एक और युवक की जिंदगी लील ली। शहर के एक उपनगर के रहने वाले युवक ने घर पर दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवक लंबे समय से चिट्टे का आदी था। आशंका जताई जा रही है कि नशे की ओवरडोज के कारण युवक की मौत हुई है।

युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत भी केस दर्ज हैं। मौत के बारे में परिजनों ने पुलिस को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी है। शिमला शहर की बात करें तो चिट्टे के नशे के कारण हफ्ते के भीतर तीसरी मौत का मामला सामने आया है। इससे पहले ढली और चक्कर क्षेत्र में युवक की चिट्टे ने जिंदगी लील ली। संजौली के समिट्री में मंडी जिले के युवक का शव निर्माणाधीन भवन में मिला था।

चिट्टे के नशे ने शिमला जिले में सैकड़ों युवाओं को चपेट में ले लिया है। पुलिस की नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई के बावजूद नशे की वजह से युवाओं की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ज्यादातर मामलों में आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि इसलिए नहीं हो पाती है क्योंकि लोकलाज के कारण परिजन इस बारे में पुलिस को सूचित नहीं करते हैं और अस्पताल में भी नहीं पहुंचते हैं। यही वजह है कि सरकार और पुलिस के पास नशे के कारण मौत के मामलों का सही आंकड़ा नहीं मिल पाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here