हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को शिमला जिले के कुपवी में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 2200 महिलाओं को 1500-1500 रुपये की राशि वितरित की। इस दाैरान उन्होंने  विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास भी किए। सीएम ने घोषणा की कि पिछड़े कुपवी ब्लाॅक में हर महिला को आने वाले समय में 1500-1500 रुपये देंगे, इसके लिए नियमों में बदलाव किया जाएगा। हालांकि, नाैकरी वाली महिलाओं को यह लाभ नहीं मिलेगा।  हमारी सरकार आने वाले बजट में शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव करने जा रही है। भाजपा ने पांच साल में शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा का बेड़ा गर्क कर दिया। चुनाव से पहले पांच हजार करोड़ रुपये की रेवड़ियां बांट दीं। इनसे पूछा जाना चाहिए जो आयकर टैक्स देता था, उसे बिजली सब्सिडी देने का क्या मतलब बनता है।

जिनकी आय 50 हजार रुपये से ज्यादा है, उनका पानी का बिल माफ करने की क्या जरूरत थी। भाजपा प्रदेश में पांच गुटों में बंटी हुई है। सीएम ने कहा कि हम आपकी संपदा के संरक्षक हैं। सबसे पहले भ्रष्टाचार के चोर दरवाजों को हमने बंद किया। हमने कहा कि आम व गरीब आदमी के पैसों को लुटने नहीं देंगे। सीएम ने कहा कि कुपवी में एक्सईएन की पावर एसडीओ को ही दी जाएगी, ताकि टेंडर आदि के लिए चाैपाल न जाना पड़े। कुपवी का जिला परिषद वार्ड अलग करने की मांग को लेकर विचार किया जाएगा।  इस दाैरान स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल, कांग्रेस महासचिव संगठन रजनीश किमटा सहित डीसी शिमला सहित अन्य अधिकारी माैजूद रहे। सीएम सुक्खू स्थानीय लोगों के घर में रहकर ही रात बिताएंगे। शनिवार सुबह कुपवी से जिला कांगड़ा के इंदौरा महोत्सव के लिए रवाना होंगे।