हिमाचल में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से तबाही, चंबा में बादल फटने से बुजुर्ग की मौत

रविवार को हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ ने कहर बरपाया। राज्य में जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच चंबा जिले के चेली गांव में शनिवार रात डोंडरा नाले में बादल फटने से 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इस हादसे में नाले में बहकर करीब 150 भेड़-बकरियां भी मारी गईं।

शिमला में दोपहर को छाया अंधेरा

राजधानी शिमला में दोपहर करीब 1:30 बजे मौसम अचानक बदल गया और घना अंधेरा छा गया। झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। कोटगढ़, कुफरी और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी ओले गिरे जिससे बागवानी को नुकसान हुआ।

कुल्लू में रातभर बारिश, कई क्षेत्रों में जलभराव

कुल्लू में शनिवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार सुबह तक जारी रही। करीब 9 घंटे तक लगातार बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। रामपुर, सोलन, मंडी, सिरमौर और बिलासपुर सहित कई जिलों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई।

फसलों को नुकसान, तापमान में गिरावट

ओलावृष्टि से सेब, गेहूं और अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मनाली और धर्मशाला में अधिकतम तापमान क्रमशः 6.5 और 4.0 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। हालांकि, टमाटर, शिमला मिर्च और गोभी जैसी सब्जियों के लिए यह बारिश लाभकारी मानी जा रही है।

अगले कुछ दिनों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 5 मई को यलो अलर्ट और 6-7 मई को तेज हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 8 मई तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख, दी राहत राशि

चंबा हादसे में बुजुर्ग की मौत पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शोक जताया और पीड़ित परिवार को ₹25,000 की अंतरिम राहत राशि देने की घोषणा की। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।

इन इलाकों में हुई सबसे ज्यादा बारिश

हमीरपुर के नेरी में सर्वाधिक 44.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। अन्य प्रमुख स्थानों में जोत (37.0), सलापड़ (33.8), नगरोटा सूरियां (24.8), नारकंडा (24.5), भरमौर (22.0), मंडी (20.4), रोहड़ू (20.0) और धर्मशाला (11.0 मिमी) शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here