देशभर में नींबू के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं। बढ़ते दाम को देखते हुए नींबू की चोरी शुरू हो गई है। अम्ब बाजार में पुलिस थाना से करीब 150 मीटर दूर नैहरियां रोड पर सब्जी की दुकान मेें से करीब चार किलोग्राम नींबू चोरी हो गए। चोर दुकान में रखे सेब और आम को भी उठा ले गया। सब्जी विक्रेता मंगलवार सुबह अपनी दुकान को खोलने गया तो उसके होश उड़ गए। दुकान के अंदर सब्जियां बिखरी थीं और नींबू के साथ सेब व आम चोरी हो गए थे।
पुलिस से की शिकायत में सब्जी विक्रेता ने बताया कि उसकी दुकान से चार किलोग्राम नींबू, 10 किलोग्राम आम व 10 किलोग्राम सेब, गल्ले में पड़े कुछ रुपये व कुछ अन्य सब्जियां चोरी हो गई हैं। इन दिनों बाजार में नींबू 200 से 250 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। बीते दिनों इसका भाव तीन सौ से साढ़े तीन सौ रुपये तक पहुंच गया था। तपती गर्मी में नींबू की डिमांड तो खूब है, लेकिन दाम बढ़ने से लोग सोच विचार कर ही इसे खरीद रहे हैं।