पंजाब में मिली चुनावी जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के लिए योजनाएं तैयार करना शुरू कर दिया है. पार्टी ने अपना ध्यान चुनावी राज्य में लगा दिया है. इस बीच AAP ने अपने चुनाव प्रचार के लिए मौजूदा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के गृह क्षेत्र मंडी को चुना है, जहां पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज रोड शो करेंगे.

बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले यह पार्टी का पहला बड़ा आयोजन होगा और यह पहाड़ी राज्य में जनता के मूड को भी दिखाएगा. हिमाचल में इस साल के अंत में गुजरात के साथ चुनाव होने हैं. वहीं 'आप' ने शिमला नगर निगम चुनाव लड़ने की भी घोषणा की है, जिसके लिए कार्यक्रम बहुत जल्द होने की उम्मीद है.

जानकारी के मुताबिक पिछले महीने पार्टी ने संगठन का विस्तार करने और हिमाचल में चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए आठ सदस्यीय टीम नियुक्त की थी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. 'आप' की पंजाब में हुई जीत के बाद से वे कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं. वहीं दुर्गेश पाठक को प्रदेश प्रभारी, रत्नेश गुप्ता को डिप्टी बनाया गया है.