हिमाचल: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबर, 1 अक्तूबर को मिलेगा वेतन

हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए खुशखबर है। सरकारी कर्मचारियों को सितंबर माह का वेतन 1 अक्तूबर को मिलेगा। वहीं पेंशन का भुगतान 9 अक्तूबर को किया जाएगा।  प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि वित्त विभाग की ओर से सरकारी कोषागार में होने वाले नकदी के प्रवाह की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है।  

उन्होंने कहा कि पिछले माह प्रदेश के कर्मचारियों को वेतन 5 सिंतबर व पेंशनरों को 10 सितंबर को पेंशन का भुगतान किया गया था। वर्तमान सरकार की ओर से वित्तीय संसाधनों का विवेकपूर्ण तरीकों से उपयोग करने की दिशा में यह कदम उठाया गया था।

इस दिशा में राज्य सरकार को होने वाली प्राप्तियों और खर्चे में असंतुलन को कम करके यह प्रयास किया जा रहा है कि ऋण राशि सही समय पर ली जाए, जिससे ऋण पर दिए जाने वाले ब्याज पर कम से कम खर्च हो। 

प्रवक्ता ने कहा कि 4 सितंबर को मुख्यमंत्री ने विधानसभा में स्पष्ट किया था कि सितंबर महीने के वेतन के लिए वित्तीय स्थिति का आकलन करने के बाद 28 या 29 सितंबर को इस पर फिर से निर्णय लिया जाएगा, क्योंकि कई कर्मचारी ऐसे हैं जिन्होंने बैंकों से ऋण लिया है तथा मासिक किश्त पहली तारीख को अदा करनी पड़ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here