हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की सदर और मैहतपुर तहसील में जमीन खरीद-फरोख्त के लिए हुईं 15 रजिस्ट्रियों में 1.74 करोड़ रुपये की हेराफेरी पकड़ी गई है। यह चूना राजस्व विभाग को लगा है। एसडीएम सदर डॉ. निधि पटेल की ओर से जमीनों की रजिस्ट्रियों की जांच के दौरान यह हेराफेरी सामने आई है। जांच में पाया गया कि खरीद-फरोख्त के दौरान राजस्व विभाग को रजिस्ट्री फीस कम देने के चक्कर में जमीनों की गलत जानकारियां दी गईं। अब विभाग खरीदारों को नोटिस देकर उनसे रिकवरी करने की तैयारी में है।
एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने बताया कि सदर उपमंडल के तहत मैहतपुर और ऊना सदर तहसील में वर्ष 2021 की जमीन रजिस्ट्रियां जांची गई हैं। निरीक्षण के दौरान 12 रजिस्ट्रियों में अनियमितताएं पाई गईं और इनमें 28 लाख का चूना राजस्व विभाग को लगाया गया है। इसके अलावा शिकायत के आधार पर जांचे गए रजिस्ट्री के पुराने तीन मामलों में भी बड़े स्तर पर हेराफेरी सामने आई है। ये तीनों मामले ऊना सदर तहसील के हैं। इनमें एक मामले में 1.05 करोड़ रुपये, दूसरे में 28 लाख और तीसरे में 13 लाख रुपये की रिकवरी बनी है। इन तीनों मामलों को उपायुक्त ऊना खुद देखेंगे, ताकि नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा सके।