हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ सैलरी पैकेज को लेकर एक महत्त्वपूर्ण समझौता किया है, जिसके तहत ड्यूटी के दौरान आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में पुलिस कर्मी को 2 करोड़ रुपये तक का बीमा सुरक्षा कवच मिलेगा। इस समझौते से न केवल कार्यरत पुलिसकर्मियों, बल्कि सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिजनों को भी वित्तीय लाभ प्राप्त होंगे।
परिजनों को भी मिलेगा एक्सीडेंट कवर, हेल्थ चेकअप और सस्ते ऋण की सुविधा
समझौते के प्रावधानों के अनुसार, पुलिस कर्मियों के परिवारजनों को भी व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा उन्हें विभिन्न प्रकार के ऋण रियायती ब्याज दरों पर प्राप्त हो सकेंगे। पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वर्ष में एक बार निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कर्मचारी चुन सकेंगे बैंक, पहले से कई बैंकों से समझौते
पुलिस विभाग पहले ही विभिन्न अग्रणी बैंकों के साथ सैलरी पैकेज को लेकर समझौते कर चुका है। कर्मचारी, बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को देखते हुए अपनी पसंद का बैंक चुनने के लिए स्वतंत्र हैं।
डीजीपी बोले—वित्तीय सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम
पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने कहा कि इस समझौते का उद्देश्य पुलिस बल के कर्मियों और उनके परिवारों को बेहतर वित्तीय सुरक्षा और सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ हुए इस करार के अंतर्गत बीमा कवर, रियायती ऋण और मुफ्त हेल्थ चेकअप जैसी सुविधाएं पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए उपयोगी साबित होंगी।