प्रदेश में हालिया भारी बारिश के कारण सड़कों को हुए व्यापक नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने तत्काल राहत के रूप में हर विधानसभा क्षेत्र को 50 लाख रुपये जारी किए हैं। वहीं, आपदा से गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों को सड़क पुनःस्थापना के लिए 2-2 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि दी गई है।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि राहत और बचाव कार्यों को सुचारू रखने के लिए सबसे पहले सड़क संपर्क बहाल किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे सड़कों की बहाली की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करें और इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजें।
मशीनरी और निर्माण कार्यों पर खर्च होगा धन
मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस निधि से टिपर, जेसीबी जैसी मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही डंगे लगाने और नालियों के निर्माण पर भी यह राशि खर्च की जाएगी ताकि क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जा सके।
केंद्र से राहत पैकेज की मांग को लेकर दिल्ली जाएंगे मंत्री
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्य में आपदा का प्रभाव अत्यधिक है और इससे निपटने के लिए केवल राज्य संसाधनों से काम चलाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से राहत पैकेज की मांग करेंगे ताकि प्रदेश को आपदा के प्रभाव से बाहर निकालने में सहायता मिल सके।