खुशियां कब गम में बदल जाएं कहा नहीं जा सकता। रविवार को जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूरी पर स्थित देहलां व उसके साथ लगे भटोली गांव के तीन परिवारों एक साथ उजड़ गए। तीनों परिवारों के 12 सदस्यों को लेकर जा रही इनोवा गाड़ी जेजों क्षेत्र की उफान पर आई खड्ड की चपेट में आ गई। जिससे गाड़ी सवार 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक को बचा लिया गया। तीनों परिवार अपने किसी रिश्तेदार के शादी समारोह में हिस्सा लेने जेजों के निकट गांव मेहरोवाल जा रहे थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रही है। वहीं इस हादसे में बचाए गए युवक दीपक को निकटवर्ती अस्पताल में उपचाराधीन करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को लोअर देहलां गांव के वार्ड तीन निवासी सुरजीत सिंह उम्र (55), उनकी पत्नी परमजीत कौर (50) वर्ष, बेटा गगनदीप (19) वर्ष व दीपक (22), उनका भाई रामस्वरूप, पत्नी पलविंदर कौर, बेटा नितिन, सुरजीत की साली भटोली गांव निवासी शीनू देवी पत्नी अमरीक सिंह, उसका बेटा हर्षित, बेटी भावना तथा मन्नत एकसाथ इनोवा गाड़ी में सवार होकर जेजों के निकट गांव मेहरोवाल में जा रहे थे। वहां उन्हें एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शिरकत करनी थी। तीनों परिवारों ने मिलकर चालक कुलविंदर कुमार निवासी देहलां की गाड़ी किराये पर बुक की और शादी समारोह में शामिल होने रविवार सुबह निकले।
इस दौरान टाहलीवाल व दुलैहड़ क्षेत्र को पार करने के बाद हिमाचल-पंजाब सीमा के निचले हिस्से पर बहने वाली खड्ड उफान पर नजर आई। बताया जा रहा कि पहले सभी ने वहां रुककर इंतजार करने की सोची, लेकिन कुछ वाहन पानी को पार करने लगे तो उन्होंने भी वहां से आगे बढ़ने की सोची। लेकिन गाड़ी अभी पानी में कुछ दूर ही आगे बढ़ी थी कि पानी की तेज रफ्तार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते गाड़ी करीब 300 मीटर दूर तक बहती चली गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर एक जेसीबी बुलाकर राहत बचाव किया। जिसमें गाड़ी सवार दीपक पुत्र सुरजीत को बाहर निकाल लिया। जबकि अन्य को नहीं बचाया जा सका। इसके बाद नौ लोगों के शव स्थानीय लोगों के ढूंढ लिए। जबकि दो की तलाश खबर लिखे जाने तक जारी रही।
लोअर देहलां पंचायत प्रधान राजेंद्र कुमार ने बताया कि शाम चार बजे तक रामस्वरूप तथा उनकी साली शीनू देवी निवासी लापता थी। जबकि बाकी सभी लोगों के शव बरामद हो चुके थे। जैजों के निकट खड्ड के तेज बहाव में इनोवा गाड़ी के पलट कर पानी में बह जाने की खबर मिलते ही गांव देहलां तथा भटोली में मातम पसर गया। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि यह हादसा बेहद दुखद है। मौके पर स्थानीय पुलिस को भेजा गया है। हालांकि घटना पंजाब के क्षेत्र में हुई है। लेकिन अपने स्तर पर जिला प्रशासन से राहत बचाव के कार्य में सहयोग करवाया है।
उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस घटना पर शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि हरोली विधानसभा क्षैत्र के साथ लगते पंजाब के जेजों में भारी बाढ़ आने के कारण एक इनोवा गाड़ी के बहने दुखद हादसे की सूचना है। कहा कि यह लोग शादी में जा रहे थे जोकि ऊना जिले के देहला व आसपास के इलाके के बताए गए। कहा कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत अधिकारियों को मौके पर भेज दिया गया। सर्च और बचाव अभियान निरंतर जारी है। हमें इस घटना का बहुत खेद है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण बाथू-बाथड़ी के क्षेत्र में भी तबाही का मंजर बना हैं। प्रशासन को तुरंत प्रभाव से अलर्ट कर दिया गया है।