एडीजी को दिए नाबालिग से दुराचार मामले की जांच के निर्देश: सुक्खू

बुधवार को भाजपा विधायक डॉ. जनकराज ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से भरमौर स्थित एक अनाथालय में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुराचार का मुद्दा उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने सदन को जानकारी दी कि जैसे ही विधायक ने उन्हें फोन पर घटना की सूचना दी, उन्होंने तुरंत सीआईडी के एडीजी ज्ञानेश्वर सिंह को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए। पीड़िता, जो किश्तवाड़ में रह रही थी, से संपर्क कर पुलिस ने मामला दर्ज किया और अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील विषय है और सरकार इसकी गहन जांच करवाएगी। इस दौरान डॉ. जनकराज ने सरकार की चिल्ड्रन ऑफ स्टेट योजना की गंभीरता पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि भरमौर में हुई इतनी बड़ी घटना को पांगी प्रशासन ने दबाने की कोशिश की। उन्होंने मांग की कि जिन अधिकारियों ने मामले को छिपाने का प्रयास किया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने भी दोषियों पर कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

हावड़ा में इंजीनियर की संदिग्ध मौत का मामला भी उठा

विधानसभा में विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने हमीरपुर के एक युवक की मौत का मुद्दा भी उठाया। यह युवक पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मरीन इंजीनियरिंग क्रैश कोर्स कर रहा था। मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल पुलिस ने हावड़ा पुलिस से संपर्क कर हत्या का मामला दर्ज कराया है और डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे पुलिस कमिश्नर हावड़ा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में कदम उठाएँ।

लखनपाल ने आरोप लगाया कि जब मृतक के परिजन हावड़ा पहुंचे तो पुलिस ने शव दिखाने से इंकार कर दिया। स्थानीय पुलिस ने दावा किया कि युवक की मौत डूबने से हुई है, जबकि शव पर सिर की चोट और नाक से खून बहने के निशान पाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here