हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना रनौत पर ऐसी टिप्पणी जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है। मंगलवार को विधानसभा में जगत सिंह नेगी ने कहा कि कंगना ने ट्वीट किया कहा कि मुझे कुछ अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में रेड और ऑरेंज अलर्ट है और ऐसे में वह न आएं। 31 जुलाई को हिमाचल के समेज में फ्लैश फ्लड में 36 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा, मंडी में राजबन में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि उनके चुनाव क्षेत्र में यह हुआ था।
राजस्व मंत्री नेगी ने कहा कि नेताओं और विधायकों में तो जयराम ठाकुर थे, लेकिन अफसरों का पता नहीं है, किसने उन्हें यह सलाह दी। उन्हें भी ढूंढना पड़ेगा। फिर जब सब कुछ ठीक हो गया तो कंगना वहां आई। वैसे भी वह बरसात में वहां आना नहीं चाहती थी, क्योंकि उनका मेकअप खराब हो जाता और फिर पता ही नहीं लगना था कि कंगना आईं हैं या कंगना की मां आई हैं?।
भाजपा ने किया नेगी की टिप्पणी का विरोध
नेगी की टिप्पणी पर भाजपा की महिला नेता प्रज्जवला बस्टा ने विरोध जताया है और कहा कि मंत्री नेगी लगातार महिलाओं पर टिप्पणियां करते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल के एक मंत्री महिलाओं को लेकर सदन के अंदर भी महिलाओं के रंग-रूप, उम्र पर भद्दी टिप्पणियां करते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भी इन महोदय ने ऐसी ही बातें की थीं। कंगना को लेकर कमाल की और दुख की बात तो ये है पूरी विधानसभा में कोई ऐसा नहीं था जिसे ऐसी टिप्पणियों पर आपत्ति हो? दो-दो महिला विधायक हैं सदन में उनमें से भी किसी ने ऐसी टिप्पणियों का विरोध करने की हिम्मत नहीं की और बाकि तो अगल बगल वाले सब ठहाके लगा रहे थे।
नेगी की सफाई
राजस्व मंत्री नेगी ने पूरे मामले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने कोई निजी हमला उनपर नहीं किया है। ये डिबेट का हिस्सा था और इतने लोगों को मौत हो गई और वह कह रही थीं कि मुझे अधिकारी आने के लिए मना कर रहे हैं, जबकि वो चुनी हुईं सांसद हैं।
पहले भी नेगी ने की थी विवादित टिप्पणी
बता दें कि मंडी लोकसभा चुनाव के दौरान भी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि कंगना रनौत को कोई बिना मेकअप के देख ले तो दोबारा नहीं देखेगा। वह अपने साथ मेकअप आर्टिस्ट लेकर चलती हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने दी प्रतिक्रिया
हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी की भाजपा सांसद कंगना रनौत के लिए “मेकअप” टिप्पणी पर, राज्य के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “हम मंडी के सांसद का सम्मान करते हैं, वह एक निर्वाचित प्रतिनिधि हैं। लेकिन संकट के दौरान उन्होंने जो बयान दिया, कि उन्हें राजनेताओं, विधायकों और प्रशासन द्वारा हिमाचल का दौरा नहीं करने के लिए कहा गया है, मुझे लगता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
यदि वह एक निर्वाचित प्रतिनिधि हैं, तो उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के साथ रहना होगा, खासकर किसी संकट के दौरान। ये सभी घटनाएं उनके निर्वाचन क्षेत्र में हुईं। हम मौके पर पहुंचे और लोगों को हर संभव मदद दी, इसलिए जगत सिंह नेगी ने उस संदर्भ में यह कहा। हम एक प्रतिनिधि के रूप में उनका सम्मान करते हैं, लेकिन वह हिमाचल प्रदेश की उपेक्षा कर रही हैं, मुझे लगता है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”