कुल्लू: पावर हाउस में जल रिसाव से अफरातफरी, मजदूरों ने भागकर बचाई जान

पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण दो के सिउंड स्थित पावर हाउस में जल रिसाव होने से परियोजना को भारी नुकसान हुआ है। शुक्रवार देर शाम पावर हाउस की टनल से भारी मात्रा में पानी का बहाव फूटने से यहां काम कर रहे दो दर्जन मजदूरों और कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई। पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण दो के पावर हाउस सियुंड में शुक्रवार देर शाम अचानक जल रिसाव होने लगा।

इससे स्टाफ में आफरी तफरी मच गई। पानी रिसाव के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया। हाल ही मे इस परियोजना की 32 किमी लंबी टनल की सफलतापूर्वक खुदाई कर एनएचपीसी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। परियोजना की एक टरबाइन को जीवा नाला का पानी डाइवर्ट कर बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।

लेकिन इस हादसे से उत्पादन प्रभावित हुआ है और कंपनी को नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार पानी का रिसाव अभी भी जारी है। एकाएक पावर हाउस के टनल से पानी निकलने से स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। पावर हाउस के अधिकारियों से बात करने पर पता चला कि जानमाल की कोई भी क्षति नहीं हुई है।

सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि पानी का रिसाव कहां से हो रहा है इसकी जांच चल रही है। परियोजना का संचालन कर रही कंपनी एनएचपीसी के निदेशक निर्मल सिंह ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम को पावर हाउस भेजा गया है और पानी बहाव रोकने का प्रयास किए जा रहे हैं। टीम रिसाव के कारणों का भी पता लगाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here