शिमला। हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की। राजभवन में आयोजित एक सादे लेकिन गरिमापूर्ण समारोह में हिमाचल प्रदेश के 28वें राज्यपाल के रूप में उन्होंने शपथ ली। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। यहां राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्य सचिव अनिल खाची ने नियुक्ति वारंट पढ़ा। राज्यपाल के सचिव प्रियातु मंडल ने प्रभार प्रमाणपत्र पर राज्यपाल के हस्ताक्षर प्राप्त किए, जिन्हें हाल ही में राज्यपाल के सचिव पद पर तैनात किया गया है।
राजेंद्र विश्वनाथ कार्लेकर ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से कहा कि उन्हें राम सिंह व उनके परिजनों की तलाश है। वे हिमाचल के रहने वाले थे, जिन्होंने गोवा लिबरेशन मूवमेंट में महत्त्वपूर्ण काम किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कई लोगों ने अपना योगदान इस मूवमेंट में दिया है, जिनमें से राम सिंह एक थे। वह उनके परिजनों से मिलने का प्रयास करेंगे और उम्मीद है कि उनकी तलाश पूरी हो जाएगी। आर्लेकर ने कहा कि वह प्रदेश के लोगों के आतिथ्य सत्कार से प्रभावित हंै। उन्होंने कहा कि हिमाचल बहुत अच्छा है और गोवा से यहां पर कुछ बातें ज्यादा अच्छी हैं।