जिला सिरमौर के शिलाई पुलिस थाना टीम ने नाकाबंदी के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार युवकों से चरस की खेप बरामद की है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार पुलिस थाना शिलाई की टीम मीनस में वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान शिमला की तरफ से एक मोटर साइकिल आती दिखाई दी।
जिस पर उत्तराखंड के बकवाड़ और पंजाब के सीधु मोहल्ला निवासी दो युवक सवार थे। पुलिस ने जांच के दौरान मोटरसाइकिल की सीट के नीचे से 0.451 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने की है।