सोलन: एचआरटीसी के परिचालक से लूटे 25 हजार, बद्दी में गाड़ी से फेंका बाहर

पिंजौर से एक गाड़ी में लिफ्ट लेकर बद्दी जा रहे एचआरटीसी सोलन डिपो के परिचालक रणजीत सिंह को बदमाशों ने रास्ते में नशीला शीतल पेय पिलाकर बेहोश कर दिया और कैश से भरा बैग लूट ले गए। बाद में बेहोशी की हालत में वे परिचालक को बद्दी के रेडलाइट चौक पर फेंककर फरार हो गए। सवेरे चार बजे के करीब जब परिचालक को होश आया तो उसने अपने साथी को बुलाया। रणजीत ने बताया कि बैग में 25 हजार रुपये थे। आरोपी टिकट और टिकटिंग मशीन भी साथ ले गए। परिचालक के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इनोवा कार में आए थे लुटेरे
बिलासपुर के निहान गांव निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि बुधवार रात 8 बजे बस का काम करवाने के बाद वह मनीमाजरा से बद्दी के लिए रवाना हुआ। रात 9 बजे जैसे ही वह पिंजौर पहुंचा तो एक इनोवा कार उसके सामने रुकी। चालक ने पूछा कि बद्दी जाना है तो गाड़ी में बैठ जाओ। उसने सोचा कि चालक सवारियां बैठा रहा, लेकिन उसने कोई सवारी नहीं चढ़ाई। जब सवारियां न बैठाने के बारे में पूछा तो बिलासपुरी बोली में कहा कि आप एचआरटीसी कर्मी हैं, इसलिए आपको बैठाया है।

ऐसे किया बेहोश
गाड़ी में चालक के अलावा दो और लोग सवार थे। कुछ दूरी पर जाकर सभी शीतल पेय पीने लगे। बदमाशों ने उसे भी शीतल पेय दे दी। पीते ही वह बेहोश होने लगा। उसके बाद तीनों उसे बद्दी में रेड लाइट चौक के पास फेंक गए और पैसों से भरा बैग, टिकटें, मशीन ले गए। सुबह 4 बजे जब होश आया तो उसने अपने साथी को बुलाया। वह उसे लेने आया और बद्दी अस्पताल ले गया। अस्पताल में उपचार के बाद उसे दवाई देकर घर भेज दिया गया। डीएसपी खजाना राम ने बताया कि पुलिस ने परिचालक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here