हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में खाद्य आपूर्ति निगम ने दालों की खेप भेजनी शुरू कर दी है। निगम का लक्ष्य है कि अगले 10 दिनों में प्रदेशभर के गोदामों में दालों का स्टॉक पहुंचा दिया जाए। इसके बाद डिपो पर उपभोक्ताओं को दालें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस बार निगम ने केंद्र से 1.95 लाख क्विंटल दालों की मांग की थी, जिसके लिए सप्लाई भेजना शुरू हो गई है। हालांकि उपभोक्ताओं को दालें पहले से 8 से 12 रुपये प्रति किलो महंगी मिलेंगी। दाम बढ़ने की वजह न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी और पैकिंग पर लगने वाला 5% टैक्स बताया गया है।
पिछले एक माह से डिपो उपभोक्ताओं को बचा हुआ कोटा ही दे पा रहे थे, वहीं कई गोदामों में दालें पूरी तरह खत्म हो गई थीं। इस कारण लोगों को बाजार से महंगे दाम पर दालें खरीदनी पड़ रही थीं। सप्लाई शुरू होने से अब करीब 19.5 लाख उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
इस बार उपभोक्ताओं को सस्ते राशन की दुकानों पर बाजार से कम दाम में दालें मिलेंगी। नई दरों के अनुसार उड़द की दाल 76 रुपये प्रति किलो, चना दाल 72 रुपये किलो और मलका दाल 66 रुपये किलो उपलब्ध होगी।
खाद्य आपूर्ति निगम शिमला के जीएम अरविंद शर्मा ने बताया कि 6 सितंबर से केंद्र से सप्लाई आनी शुरू हो गई थी, जिसके बाद प्रदेशभर में खेप भेजी जा रही है और अगले 10 दिनों में सभी जिलों में दालें पहुंच जाएंगी।