संजौली में किराये के कमरे से बुजुर्ग का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

संजौली क्षेत्र के सीता भवन में एक किराये के कमरे में रह रहे बुजुर्ग व्यक्ति मृत अवस्था में पाए गए। मृतक की पहचान संजीव गुप्ता (59) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गांव व डाकखाना दाड़लाघाट, तहसील अर्की, जिला सोलन के निवासी थे, और संजौली के सीता भवन में अस्थायी रूप से रह रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब सवा दस बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि शर्मा बेकरी के पास ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक कमरे से तेज दुर्गंध आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

जांच में सामने आया कि जिस कमरे से बदबू आ रही थी, वह संजीव गुप्ता का किराये का कमरा था। जब पुलिस और शिकायतकर्ता सुबोध वहां पहुंचे तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। भीतर जाने पर संजीव गुप्ता अचेत अवस्था में मिले। उनके चेहरे का रंग काला पड़ चुका था और शरीर भी सूजन लिए था, जिससे अंदाजा लगाया गया कि मौत कुछ दिन पहले हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर मृतक के परिजन—भाई विकास गुप्ता, अनिल गुप्ता और भतीजा लक्ष्य गुप्ता—मौके पर पहुंचे। उनके सामने फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. अजय राणा (एसएफएल जुन्गा) ने कमरे और शव की जांच की। डीएसपी विक्रम चौहान ने भी मौके का निरीक्षण किया।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here